मेरी क्रांतिकारी योजना ( प्रथम संस्करण )

'मेरी कांतिकारी योजना' नाम से दिये गये इस भाषण ने पूरे हॉल में और उसके बाहर देष-विदेष में हलचल मचा दी थी। स्वामी विवेकानंद के षिकागो में दिये गये भाषण को तो सब याद करते हैं, लेकिन षिकागो से लौटने के बाद स्वामी विवेकानंद ने मद्रास में जो यह भाषण दिया, उसने सबकी आंखें खोल दी थीं। आज इसे पढ़ने की अत्यंत आवष्यकता है। हमारा मन है कि लोग, खासतौर से नौजवान छात्र-छात्रायें इसे एक बार अवष्य पढ़ें। इसी उद्देष्य से हमने इस भाषण को एक पुस्तक का स्वरूप देने का सद्प्रयास किया है। आपको हमारा यह सद्प्रयास पसंद आएगा, इन्हीं शुभकामनाओं के साथ डॉ. अशोक कुमार गदिया

मेरी क्रांतिकारी योजना  ( प्रथम संस्करण )
मेरी क्रांतिकारी योजना  ( प्रथम संस्करण )