जीवन बड़ा तनावमुक्त एवं आसान
जीवन बड़ा तनावमुक्त एवं आसान

परिवार एवं कार्य स्थान में रोज मिलने वाले सदस्यों के बीच प्रेम बढ़ाने के लिये उनकी छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना ही आपको बड़ा बना सकता है। उन छोटी बातों पर न तो विशेष समय लगाना होता है न ज्यादा खर्च करना पड़ता है। बस थोड़ी आदत डालनी पड़ती है, पर इससे जीवन बड़ा तनावमुक्त एवं आसान हो जाता है।
डाॅ. अशोक कुमार गदिया, चेयरमैन, मेवाड़ यूनिवर्सिटी